The hundreds of years tradition of organizing Lord Jagannath's Rath Yatra in Puri, Odisha will continue in the Corona crisis. Jagannath Rath Yatra has got the green signal of the Supreme Court. The Supreme Court has allowed the Rath Yatra with conditions. With this, the Rath Yatra will come out on Tuesday. Several petitions were filed in the Supreme Court against the ban on Puri Rath Yatra due to Corona virus infection. These petitions were heard in the Supreme Court And big news of the day.
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के आयोजन की सैकड़ों साल की परंपरा कोरोना संकट में भी जारी रहेगी. जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ रथयात्रा की इजाजत दी है. इसी के साथ मंगलवार को रथ यात्रा निकलेगी. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पुरी रथ यात्रा पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं डाली गई थी. इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #JagannathRathYatra2020 #OneindiaHindi